अधिगमकर्ता की प्रोफाइल के विकास की कसौटियों को लिखिए।
अधिगमकर्ता की प्रोफाइल के विकास की कसौटियों को लिखिए।
उत्तर—अधिगमकर्त्ता की प्रोफाइल के विकास की कसौटियाँ-छात्र की प्रोफाइल का निर्माण छात्रों, माता-पिता तथा शिक्षक के सहयोग से किया जा सकता है। बड़े छात्रों से तो चर्चा के माध्यम से ही प्रोफाइल का निर्माण किया जा सकता है। एक शिक्षार्थी प्रोफाइल (Learner profile ) का निर्माण करने से पूर्व छात्र माता-पिता एवं अन्य शिक्षकों से चर्चा कर लेनी चाहिए। प्रोफाइल निर्माण हेतु चरण निम्नलिखित हैं—
(i) प्रोफाइल के लक्ष्य एवं उद्देश्य निर्धारित करना ।
(ii) ऐसे प्रारूप का चयन करना जिसे आसानी से साझा (Share) किया जा सके।
(iii) आवश्यक हो तो चयनित प्रारूप को विद्यालय के छात्र प्रबन्धन प्रणाली या विद्यालय के ई-पोर्टफोलियों से सम्बन्धित किया जाए।
(iv) इसमें छात्रों की रुचियाँ, पसन्द एवं नापसन्द को सम्मिलित किया जाता है।
(v) छात्र के जीवन के अनुभवों, जैसे—गतिविधियाँ, स्थान, वे लोग जिन्हें वह पसन्द करता है आदि से सम्बन्धित सभी तथ्यों को समावेश किया जाता है।
(vi) छात्र के अधिगम में आने वाली बाधाओं एवं उनको दूर करने के लिए उचित उपायों एवं सुझावों का वर्णन भी किया जाता है।
(vii) सम्बन्धित छात्र किस बात से उत्साहित होता है, किस बात से क्रोधित को जाता है तथा उनका प्रदर्शन किस प्रकार करता है आदि बातों को भी सम्मिलित करना ।
(viii) पूर्व व वर्तमान विद्यालय से सम्बन्धित अनुभवों का भी उल्लेख किया जाता है। जिससे छात्र के दृष्टिकोण को समझा जा सके ।
(ix) अतीत में उसके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया जाता है।
(x) छात्र को जब किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होती है तो वह सहायता प्राप्त करने के लिए क्या-क्या गतिविधियाँ करता हैं उसका वर्णन भी किया जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here