खुशखबरी! 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी पटना मेट्रो की सेवा, कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

खुशखबरी! 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी पटना मेट्रो की सेवा, कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

पटना मेट्रो (Patna Metro) की पहले चरण की सेवा 15 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। इसके अंतर्गत मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाइल होते पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक 6.01 किमी को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही कार्ययोजना के अनुरूप निर्माण तेजी से पूरा कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान, पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय के समीप पटना मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। इसके अलावा राजेंद्र नगर, मोइनुलहक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, पहाड़ी पर, जीरो माइल मेट्रो स्टेशन और आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्यों की प्रगति के जानकारी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दी।

मालूम हो कि पटना मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृति 27 फरवरी, 2019 को दी गई थी। 31.9 किलोमीटर रेललाइन का निर्माण होना है, जिनमें कुल 24 स्टेशन बनेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इसका क्रियान्वयन कर रही है, जिसकी मॉनिटरिंग नगर विकास एवं आवास विभाग कर रहा है।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *