घूस मांगा तो जूता से पिटेंगे, एमएलसी बंशीधर ब्रजवासी के बिगड़े बोल; शिक्षक नेताओं ने किया विरोध

घूस मांगा तो जूता से पिटेंगे, एमएलसी बंशीधर ब्रजवासी के बिगड़े बोल; शिक्षक नेताओं ने किया विरोध

बिहार में नेताओं में बढ़ चढ़कर बोलने की होड़ लगी है। अपने विरोधियों पर हमला करने में कई बार मर्यादा भी भूल जाते हैं। ताजा मामला तिरहुत स्नातक क्षेत्र के एमएलसी बंधीधर ब्रजवासी का है जो हाल ही में शिक्षक नेता से विधान पार्षद बने हैं। उन्होंने घूस मांगने वाले अफसरों और कर्मियों को जूता से पीटने की बात कही है।एमएलसी के इस बयान का शिक्षक नेता ने विरोध किया है। ब्रजवासी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की परंपरागत सीट को छीन लिया। तिरहुत सीट लगभग दो दशक से जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर के पास थी। सीतामढ़ी से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। बंशीधर व्रजवासी खुद नियोजित शिक्षक थे जिन्हें केके पाठक ने बर्खास्त कर दिया था।

एमएलसी ब्रजवासी ने कहा कि शिक्षा विभाग में जबरदस्त घूसखोरी है। शिक्षक समाज इस भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है। लेकिन इसका विरोध करना है। कहा कि अगर कोई घूस मांग रहा है और अगर विजिलेंस से पकड़वाने का साहस नहीं कर पाते हैं तो मुझे बताइए। जो घूस मांगता है उसका ऑडियो या वीडियो बना लीजिए और ब पैसा मांगे तो मुझे बुलाइए। आप पैसा दीजिएगा और हम पकड़कर जूता से पीटेंगे।

विधान पार्षद ने यह भी कहा कि हालांकि मेरा यह बयान असंसदीय है लेकिन, मैं पूरे होशो हवाश में बोल रहा हुं। रिश्वत मांगने वालों का इलाज कर देंगे चाहे जो हो जाए। नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। ब्रजवासी के इस बयान का शिक्षक समाज में विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक नेता आनंत मिश्रा ने कहा कि नेता का ऐसे बयान देना गलत है। देश कानून से चलता है। अगर कोई गलती करता है तो कानून उन्हें सजा देगा। जन प्रतिनिधित लोगों के लिए रोल मॉडल होते हैं। उनके द्वारा इस तरह की बातें सही नहीं है। यह अति उत्साह में दिया गया बयान है।

बता दें कि समस्तीपुर में विभूतिपुर के सिंघिया बुजुर्ग में एमएलसी का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया था। शिक्षकों के द्वारा आयोजित समारोह में अपने संबोधन के दौरान एमएलसी ने ऐसा बयान दिया।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *