पारिस्थितिकी तंत्र की विशेषताएँ बताइये ।
पारिस्थितिकी तंत्र की विशेषताएँ बताइये ।
उत्तर— पारिस्थितिकी तंत्र की विशेषताएँ — पारिस्थितिकी तंत्र की निम्न विशेषताएँ होती हैं—
(i) पारितन्त्र किसी विशेष जगह तथा समय की इकाई है जिसमें हम उस जगह के सभी जीवधारियों का उनके वातावरण से सम्बन्ध का अध्ययन करते हैं ।
(ii) पारितन्त्र में तीन प्रकार के तत्त्वों की उपस्थिति होती हैजैविक, अजैविक (आवास) तथा ऊर्जा ।
(iii) इसमें पृथ्वी के धरातल पर एक निश्चित क्षेत्र का निश्चित समय में इकाई के रूप में अध्ययन करते हैं ।
(iv) इसमें जैविक, अजैविक तथा ऊर्जा के रूप में जटिल अन्तःक्रिया निरन्तर होती रहती है।
(v) पारितन्त्र का अपना उत्पादन होता है जो जैविक पदार्थों की संरचना की प्रक्रिया होती है। यह इस प्रणाली की ऊर्जा की उपलब्धता पर निर्भर होती है। उत्पादकता जैविक पदार्थों की अभिवृद्धि है जो एक स्थान तथा एक समय में होती है।
(vi) पारितंत्र को शक्ति सौर ऊर्जा से प्राप्त होती है। यह एक सुव्यवस्थित तथा सुनिश्चित स्वरूप का प्रणाली तंत्र है। इसके अध्ययन से पर्यावरण के प्रबन्ध तथा व्यवस्था में सहायता मिलती है।
(vii) इसमें एक स्थान एवं एक समय की इकाई में सभी जीवधारियों तथा उसके भौतिक वातावरण की अन्तःक्रियाओं तथा निर्भरता का अध्ययन किया जाता है।
(viii) यह एक मुक्त प्रणाली है जिसमें अदा (Input), प्रक्रिया | (Process) तथा प्रदा (Output) द्वारा पदार्थ का ऊर्जा के रूप में निरन्तर सन्तुलन (रूपान्तरण) होता रहता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here