पूर्वाग्रह निर्माण के परिस्थितिजन्य कारकों का वर्णन कीजिए ।

पूर्वाग्रह निर्माण के परिस्थितिजन्य कारकों का वर्णन कीजिए ।

उत्तर— पूर्वाग्रह निर्माण के परिस्थितिजन्य कारक – इसमें वे पूर्वाग्रह सम्मिलित हैं जो तात्कालिक वातावरण से सम्बन्धित होते हैं। ये तीन प्रकार से पूर्वाग्रह का निर्माण करते हैं—
(1) सामाजिक अधिगम –बालक समाजीकरण के दौरान अपने माता पिता, भाई-बहनों तथा पड़ोसियों से दूसरे व्यक्तियों या समूहों के प्रति उचित व्यवहार करना, उन पर विश्वास करना आदि सीखता है । इस समय जैसी शिक्षा उनसे मिलती है वैसी ही मनोवृत्ति विकसित होती है। यदि माता-पिता हिन्दी धर्मी है तो यह मनोवृत्ति बालक में विद्यमान होती है। अध्ययनों द्वारा यह मालूम हुआ है कि माता-पिता एवं बालक के पूर्वाग्रह में बहुत समानता होती है। यदि माता-पिता किसी जाति या धर्म से विद्वेष, घृणा आदि नकारात्मक पूर्वाग्रह रखते हैं तो यह पूर्वाग्रह बालक में भी अवश्य होगा।
(2) जनसांख्यिकी विशेषताएँ— जनसांख्यिकी विशेषताओं से आशय भौगोलिक क्षेत्र, शैक्षिक स्तर तथा उम्र आदि से है। मनोवैज्ञानिकों का-मानना है कि भौगोलिक क्षेत्र, शैक्षिक स्तर, आयु भी पूर्वाग्रह के निर्माण में सहायक है। मेकोविच ने अध्ययन में पाया कि अमेरिका के उत्तरी क्षेत्र के लोगों की अपेक्षा दक्षिण क्षेत्र के लोगों में नीग्रो के प्रति ज्यादा पूर्वाग्रह पाया गया । इसी तरह पढ़े लिखे व्यक्ति की अपेक्षा कम पढ़े लिखे व्यक्ति में पूर्वाग्रह ज्यादा पाया जाता है। कम उम्र के व्यक्तियों की अपेक्षा ज्यादा आयु के व्यक्तियों में किसी जाति या धर्म के प्रति पूर्वाग्रह ज्यादा पाया जा सकता है।
(3) नौकरी में प्रतियोगिता – वर्तमान प्रत्येक व्यक्ति रोजगार प्राप्त करना चाहता है। जिससे रोजगार प्राप्ति हेतु कठिन प्रतियोगिताएँ हो गयी है। उच्च वर्ग के व्यक्ति धनाढ्य होने के कारण अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करवाने में अपने बालकों की सहायता करते हैं लेकिन निम्न वर्ग के व्यक्ति इन लाभों से वंचित रह जाते हैं। फलस्वरूप सरकार ने आरक्षण की व्यवस्था कर रखी है जिसके तहत निम्न वर्ग के व्यक्ति भी रोजगार प्राप्त कर सकें। परिणामस्वरूप उच्च वर्ग समूह ऐसा सोचता है कि हमारे अधिकार छीन रहे हैं फलतः वह आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वालों के प्रति पूर्वाग्रही हो रहे हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *