प्लेटो के शैक्षिक विचारों को स्पष्ट कीजिए ।
प्लेटो के शैक्षिक विचारों को स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर— प्लेटो के शैक्षिक विचार–प्लेटो के शैक्षिक विचार हमें उसकी “Republic” और “The Laws” नामक पुस्तकों से मिलते हैं। पहले तो प्लेटो भी अपने गुरु सुकरात की तरह मानता था कि ज्ञान ही सद्गुण है, लेकिन बाद में उसने माना कि ज्ञान व सद्गुण अलग-अलग हैं तथा दोनों की शिक्षा दी जा सकती है। सद्गुण ईश्वर द्वारा दिया गया रहस्यात्मक पुरस्कार है। गुण की तरह बुद्धि को प्लेटो ने प्रकृति द्वारा प्रदान की गई वस्तु माना है तथा कहा है कि बुद्धि विभेद के कारण मनुष्य में विभेद होता है। इसी आधार पर उसने समाज का विभाजन तीन वर्गों में किया है—
(1) दार्शनिक–जिसके पास ज्ञान (Wisdom) का गुण है। (2) सैनिक–जो साहस व युद्ध कला का गुण रखते हैं।
(3) मजदूर—जो उत्पादन व श्रम करते हैं।
प्लेटो ने इनकी तुलना क्रमशः स्वर्ण, रजत व ताम्र धातुओं से की है। प्लेटो के अनुसार, शिक्षा का दायित्व इसी बुद्धि मात्रा का पता लगाना तथा इसका विकास करके व्यक्ति को किसी भी वर्ग में रखना तथा वर्ग के अनुसार गुणों का विकास करना है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here