‘बदलो बिहार’ रैली से भाकपा माले का चुनावी शंखनाद, पटना में महाजुटान
‘बदलो बिहार’ रैली से भाकपा माले का चुनावी शंखनाद, पटना में महाजुटान
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं और अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में भाकपा माले की ओर से रविवार यानि आज राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महाजुटान है। पार्टी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। माले राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि महाजुटान बदलो बिहार के संकल्प के साथ आयोजित किया गया है।
इसमें विभिन्न जनसंगठनों और आंदोलनकारी ताकतों की हिस्सेदारी होगी। यह एक तरह से बिहार की जनता की सभा होगी, जहां हर समुदाय और तबके के लोग अपनी बात रखेंगे। बिहार के आगामी चुनाव का एजेंडा तय करेंगे। माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए भाकपा माले बिहार में चुनावी शंखनाद करेगी।
महाजुटान में शामिल होने के लिए पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, स्वदेश भट्टाचार्य और पड़ोसी राज्यों के पार्टी नेता पटना पहुंच चुके हैं। आंदोलन कर रहे संगठनों के प्रतिनिधि भी मंच पर होंगे। उन्होंने कहा कि महाजुटान में शामिल होने के लिए सीमांचल, चंपारण और अन्य दूर-दराज के इलाकों से कार्यकर्ता शनिवार को ही पहुंचने लगे।
Source – Hindustan