बेरोजगारों को रोजगार और डिपार्टमेंट को कमाई, रेलवे ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए बनाई यह योजना

बेरोजगारों को रोजगार और डिपार्टमेंट को कमाई, रेलवे ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए बनाई यह योजना

बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के दक्षिणी हिस्से में रेलवे रिटेल शॉप का निर्माण कराएगा। इसमें विभिन्न श्रेणियों की दुकानें होंगी। इसकी कवायद तेज कर दी है। दुकान के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे ने मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन से मदद मांगी है। इसे लेकर डीएम को पत्र भेजा गया है। रेलवे की इस योजना से बेरोजगारों को जहां रोजगार का अवसर मिलेगा तो डिपार्टमेंट को अच्छी कमाई होगी।

रेलवे ने डीएम को बताया है कि वर्तमान में मुजफ्फरपुर जंक्शन का विश्वस्तरीय निर्माण हो रहा है। यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों की दी जानी हैं। इसी क्रम में जंक्शन के दक्षिणी हिस्से को भी विकसित करना है। चक्कर चौक के पास अवैध सब्जी दुकानें इसमें बाधक बन रही है। वहां रेलवे की जमीन पर कब्जा कर दुकानदारी की जा रही है। इससे रेलवे को निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने में परेशानी आ रही है।

इसके अलावा बंगला नंबर 17 के पास भी कई दुकानदारों का कब्जा है। अवैध तरीके से झोपड़ी डालकर दुकानें खड़ी की गई है। वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी होता है। इससे जंक्शन के पुनर्विकास कार्य में बाधा आ रही है। मालूम हो कि, रेलवे इसका निर्माण अपने फंड से करेगा। रिटेल शॉप को लीज पर देकर कमाई करेगा। इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के लिए अवसर मिलेंगे।

जंक्शन पुनर्विकास योजना के अलावा दक्षिणी हिस्से को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना प्रस्तावित है। यहां मॉल स्थापित किया जाएगा। इसके लिए वाणिज्य विभाग पूर्व में भी जमीन की उपलब्धता को लेकर सोनपुर मंडल को रिपोर्ट भेज चुका है। सिटी सेंटर के रूप में विकसित होने से रेलवे की कमाई और बढ़ेगी।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *