राहुल गांधी बचकानी बात बोल रहे, जीतनराम मांझी का बड़ा बयान; तेजस्वी पर लगाया गंभीर आरोप

राहुल गांधी बचकानी बात बोल रहे, जीतनराम मांझी का बड़ा बयान; तेजस्वी पर लगाया गंभीर आरोप

नरेंद्र मोदी सरकार के एमएमसएमई मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बिहार की जातीय सर्वे को फेक बताने पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी बचकानी बात बोल रहे हैं। बिहार में जातीय जनगणना का जब डाटा पेश किया गया है तब इसको फर्जी करार देना बेवकूफी है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि किस रूप में फर्जी मानते हैं। सभी लोग बोलते हैं कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है। गलतियां होती है। जहानाबाद में आयोजित हम पार्टी के सम्मेलन में मीडिया के सवाल पर कि राहुल गांधी जाति जनगणना को फर्जी बताया है इसके जवाब में उन्होंने उक्त बातें कही। राहुल गांधी ने पटना में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में अपने भाषण में कहा कि था कि बिहार जातीय गणना जनता के साथ छलावा है। उसके बाद वे विरोधियों के निशाने पर हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी उनके बचाव में उतर आई है।

जीतनराम मांझी ने कहा कि जाति जनगणना को लेकर हमलोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले थे। जिस पर प्रधानमंत्री ने साफ कहा था कि राज्य अपना जनगणना करा लें। मांझी ने कहा कि इसके लिए हम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं कि बिहार पहला राज्य हुआ जहां जनगणना कराया गया। जनगणना में देखा गया कि सभी समाज की जनसंख्या कितना घटी और बढ़ी है। इसी के आधार पर नीतीश कुमार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाया है।

केन्द्रीय मंत्री ने सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज उन्हें माई-बहिन योजना याद आ रहा है। पंद्रह वर्ष तक शासन किया तब उन्हें क्यों नहीं महिलाओं की याद आई थी। आज सिर्फ वोट के लिए तरह-तरह के वादों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास से वास्ता तो सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार जानते हैं। इसलिए वे एनडीए का साथ नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि अरविंदकेजरिवाल की तरह तेजस्वी यादवभी जनता को वोट के लिए गुमराह कर रहे हैं।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *