लकीर लंबी कीजिए, तभी देश 10 मीटर आगे का अवसर देगा; कांग्रेस को PM मोदी की कैसी नसीहत
लकीर लंबी कीजिए, तभी देश 10 मीटर आगे का अवसर देगा; कांग्रेस को PM मोदी की कैसी नसीहत
PM Modi Rajya Sabha: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट है, जबकि हमारे लिए नेशन फर्स्ट है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को आज जबरन ‘जय भीम’ बोलना पड़ रहा है और ऐसा करते हुए उनका मुंह सूख जाता है। उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस रंग बदलने में माहिर है।
पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रति कांग्रेस को कितनी नफरत थी, कितना गुस्सा था, इसका प्रमाण यही है कि कांग्रेस ने बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव हराने के लिए क्या कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा, जबकि इस देश के लोगों ने बाबा साहब की भावना का सम्मान किया। पीएम ने कहा कि जब सर्व समाज ने बाबा साहेब को सम्मान दिया तो आज मजबूरन कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा है। उनका मुंह सूख जाता है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस रंग बदलने में माहिर है। ये लोग कितनी तेजी से अपना नकाब बदल देते हैं, ये साफ-साफ नजर आ रहा है। पीएम ने कहा कि हमारा मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास है, जबकि कांग्रेस दूसरों की खींची लकीर छोटी करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का सरकारों को अस्थिर करने का इतिहास रहा है। किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे कांग्रेस अस्थिर कर देती है। ये लोग इसी काम में लगे रहे। इसी वजह से आज कांग्रेस का ये हाल हो गया है। देश की सबसे पुरानी पार्टी, आजादी के आंदोलन से जुड़ी पार्टी की ऐसी दुर्दशा हो गई है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने विपक्षी पार्टी से कहा कि अगर वे अपनी लकीर लंबी करने में मेहनत करते तो इतनी दुर्दशा नहीं होती। उन्होंने कहा कि बिना मांगे सलाह देता हूं, अपनी लकीर लंबा करने में मेहनत करेंगे तो देश कभी न कभी 10 मीटर दूर यहां आने का अवसर देगा। पीएम के ये कहने का मतलब था कि अगर कांग्रेस के लोग सही दिशा में मेहनत करेंगे तो देश उन्हें भी सत्ता का अवसर देगा। यानी जहां वह बैठी है, वहां से 10 मीटर दूर सत्ता पक्ष की तरफ बैठने का अवसर मिल सकेगा।
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था, जिसमें ‘झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार परिवारवाद, तुष्टीकरण आदि का घालमेल था। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के मॉडल में ‘परिवार प्रथम’ ही सर्वोपरि है। इसलिए, उनकी नीति-रीति, वाणी-वर्तन उस एक चीज को संभालने में ही खपता रहा है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवंत मीडिया और लोकतंत्र वाले देश ने उन्हें तीसरी बार देश की सेवा का मौका दिया और यह इसलिए संभव हो सका क्योंकि जनता ने विकास के उनके मॉडल को परखा, समझा और समर्थन दिया है।उन्होंने कहा, ‘‘इस मॉडल को हमें एक शब्द में समझना है तो यह है ‘राष्ट्र प्रथम’। इसी भावना और समर्पित भाव से हमने लगातार अपनी नीतियों में, अपने कार्यक्रमों में, वाणी-वर्तन के माध्यम से देश की सेवा करने का प्रयास किया है।’’
Source – Hindustan