वैश्वीकरण का सेवा क्षेत्र पर क्या प्रभाव पड़ा है ?
वैश्वीकरण का सेवा क्षेत्र पर क्या प्रभाव पड़ा है ?
उत्तर- वैश्वीकरण से सबसे अधिक लाभ सेवा क्षेत्र को हुआ है। आज देश की सॉफ्टवेयर कम्पनियाँ एवं इंजीनियर विश्व भर में फैले हुए हैं। इनके द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ विदेश स्थित बैंक, बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ एवं अन्य निजी व्यपारिक तथा सरकारी प्रतिष्ठान ले रहे हैं। कॉलसेंटर विदेशी कम्पनियों के ग्राहक सेवा केन्द्र के रूप में कार्य करते हैं। आज आँकड़ा प्रविष्ठ अभिलेखांकन, लेखांकन, बैंकिंग सेवा, चिकित्सा संबंधी परामर्श, पुस्तक, पत्रिका डिजाइनिंग जैसी कई अन्य सेवाएँ भी विश्व के अन्य देश भारत को निर्यात कर रहे हैं। इस प्रकार, भारत विश्व में ‘व्यापार प्रक्रिया वाह्यस्रोतीकरण’ के प्रमुख गंतव्य के रूप में उभरा है और विश्व सेवा प्रदाता के रूप में प्रतिष्ठित हो गया है।