व्यक्ति की भावनाओं को सादर सम्मान देना चाहिए। परिवार से आप क्या समझते हैं ? संक्षेप में वर्णन कीजिए ।

व्यक्ति की भावनाओं को सादर सम्मान देना चाहिए। परिवार से आप क्या समझते हैं ? संक्षेप में वर्णन कीजिए ।

                                                               अथवा
परिवार का अर्थ एवं परिभाषाएँ दीजिये।
उत्तर— परिवार-परिवार एक ऐसी संस्था है जो सर्वत्र समाज में पाया जाता है। इसलिए इसे सार्वभौमिक संस्था माना जाता है। परिवार सभी समाजों में पाया जाता है। परिवार बालक के विकास की प्रथम पाठशाला है। यह बालक में निहित योग्यताओं एवं क्षमताओं का विकास करता है। यह एक इकाई है जिसमें माता-पिता, भाई-बहन, चाचाचाची, भतीजे, पुत्र-पुत्री, दादा-दादी जैसे सम्बन्ध पाए जाते हैं।
परिवार का अर्थ एवं परिभाषाएँ – परिवार शब्द Family लैटिन ‘शब्द ‘Famulas’ से बना है तथा यह Famulas शब्द ‘एल्मर’ ने अपनी पुस्तक ‘Sociology of Family’ में प्रतिपादित किया। Family शब्द रोमन भाषा का शब्द है। Family शब्द एक ऐसी समिति संस्था है जहाँ पर पति-पत्नी एक घर में बच्चों सहित या बच्चों रहित रहते हैं। ‘मरडॉक’ ने अपनी पुस्तक सोशल स्ट्रक्चर में ‘250’ समाजों का अध्ययन करने पर पाया कि कोई भी ऐसा समाज नहीं है जिसमें परिवार रूपी संस्था नहीं हो। इसलिये इसकी महत्ता की चर्चा करते हुए ‘मैकाइवर एवं पेज’ ने कहा है कि संकटकाल में व्यक्ति देश के लिए युद्ध करता है तथा शहीद हो जाता है परन्तु परिवार के लिए जीवन पर्यन्त परिश्रम करता है।
मैकाइवर तथा पेज के अनुसार, “परिवार पर्याप्त निश्चित यौन सम्बन्धों द्वारा परिभाषित एक ऐसा समूह है जो बच्चों को पैदा करने एवं लालन-पालन करने की व्यवस्था करता है । “
किंग्सले डेविस के अनुसार, “परिवार ऐसे व्यक्तियों का समूह है जिनमें सगोत्रता के सम्बन्ध होते हैं तथा जो एक दूसरे के सम्बन्धी होते हैं।”
ऑगबर्न तथा निमकॉफ के अनुसार, “परिवार स्त्री एवं पुरुष की बच्चों सहित या बच्चों रहित अथवा मात्र बच्चों सहित पुरुष की अथवा मात्र बच्चों सहित स्त्री की एक कम या अधिक स्थायी समिति हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *