श्वसन एवं श्वासोच्छ्वास में क्या अंतर है ?
श्वसन एवं श्वासोच्छ्वास में क्या अंतर है ?
उत्तर ⇒ श्वसन एवं श्वासोच्छ्वास में निम्नलिखित अंतर हैं
श्वसन | श्वासोच्छ्वास |
(i) श्वसन एक जैव रासायनिक प्रक्रम है। | (i) श्वसोच्छवास एक भौतिक क्रिया है |
(ii) इसमें ऊर्जा का निर्माण होता | (ii) इसमें ऊर्जा का निर्माण नहीं होताहै। |
(iii) यह कोशिका में संपन्न होती है | (iii) यह फेफड़े में होती है। |