सकारात्मकता के प्रकार बताइये।
सकारात्मकता के प्रकार बताइये।
उत्तर – सकारात्मकता के निम्न चार प्रकार हैं—
(1) तार्किक—यह दर्शन की वह पाठशाला है जो सकारात्मकता से उत्पन्न हुआ और परीक्षा एवं अनुभव के साथ होकर इसका वर्णन बुद्धिमतापूर्ण हुआ हो अर्थात् वह ज्ञान जो अवलोकन पर आधारित न होकर घटक पर आधारित होता है।
(2) राजनैतिक—इसका नाम व विचार कोम्टे के दर्शन से है। यह दर्शन इस बात पर बल देता है कि किसी भी भावना से पूर्व उसका कारण होता है तथा राजनैतिक स्वतंत्रता को पुनः निचले स्तर से धीरे-धीरे प्राप्त किया जा सकता है।
(3) न्यायिक सकारात्मकता— यह विद्यालय न्याय के दर्शन के विचार को मानते हैं कि न्याय के नियम मनुष्य के द्वारा बनाए गए हैं एवं इनका न्याय से पैतृक जुड़ाव आवश्यक नहीं है। यह प्रकृति के नियम की विपरीत अवधारणा को लेकर चलता है।
(4) सामाजिक सकारात्मकता—यह विचार अगस्त कोम्टे द्वारा विकसित किया गया जैसे सामाजिक विज्ञान को वैज्ञानिक परीक्षण द्वारा आँका जाता है। समाजवादी आज यह मानते हैं कि वैज्ञानिक विधि समाजशास्त्र का भाग है तथा सकारात्मकता रूढ़िवादी दुर्लभ है !
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here