समाज को परिभाषित कीजिए।
समाज को परिभाषित कीजिए।
उत्तर — समाज की परिभाषा—
लेपियर के अनुसार “समाज शब्द लोगों के समूह 1 नहीं बल्कि उनके मध्य और उनमें होने वाली अंतर्क्रियाओं के मिश्रित स्वरूप की व्यवस्थाओं का संदर्भ देता है। “
मोरिस जिन्सबर्ग के अनुसार “समाज संबंधों या व्यवहार के ढंग से एक व्यक्ति का समूह है। यह उन सम्बन्धों को न बनाने वाले या व्यवहार में उनसे भिन्न अन्य लोगों से अलग कार्य करता है। “
जॉन एफ. कुबेर के अनुसार “समाज की परिभाषा अन्य मानक इकाइयों में न्यूनाधिक भिन्न समझने वाले या समझे जाने वाले और संगठित होने के लिये लम्बे समय तक एक साथ रहने वाले लोगों के एक समूह के रूप में दी जा सकती है।”
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here