सामंजस्य का अर्थ बताइये ।
सामंजस्य का अर्थ बताइये ।
उत्तर— सामंजस्य–अंग्रेजी भाषा का Harmony शब्द यूनानी भाषा के हार्मोनिया से व्युत्पन्न है जिसका अर्थ है संयुक्त करार, अन्विति, क्रिया से एक साथ करना, जोड़ना होता है तथा हिन्दी के सामंजस्य शब्द का अर्थ सामंजस्स होने की अवस्था या भाव से है अर्थात् वह स्थिति जिसमें परस्पर किसी भी प्रकार की विपरीतता या विषमता न हो जो कि औचित्यपूर्ण अनुकूल या उपयुक्त हो।
यह एक सार्वभौमिक सत्य है कि संसार का प्रत्येक व्यक्ति अपना हित चाहता है। इसके साथ ही वह अपने समाज से अलग भी नहीं रह सकता है। समाज में शान्ति एवं विकास के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वार्थों का परित्याग करे। शास्त्रों में इसलिए कहा गया है यदि समाज में शान्ति एवं खुशहाली लानी है तो किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज का कल्याण होना चाहिए अर्थात् ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ ।
सामंजस्य एक प्रकार से कपड़े के धागों के समान है जिस प्रकार से एक-एक धागे के मिलने से कपड़ा तैयार होता है उसी प्रकार से समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सक्रिय, संकारात्मक चिन्तन, योगदान से सामाजिक सामंजस्य (Social Harmony) स्थापित होता है। समाज में जब हम किसी से मिलते हैं तो हमें स्वयं तथा सामने वाले के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण/धारणा रखनी चाहिए क्योंकि समाज भी एक बैंक के समान है। समाज में जैसे मूल्य, भाव, आदर्श स्थापित किए जाएंगे वे उसी रूप में लोगों को वापस मिलेंगे।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here