अपशिष्ट के पुनर्चक्रण की व्याख्या कीजिए ।
अपशिष्ट के पुनर्चक्रण की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर— अपशिष्ट के पुनर्चक्रण – अपशिष्ट से संसाधनों की या किसी भी मूल्य की चीज को निकालना पुनर्चक्रण के नाम से जाना जाता है। जिसका अर्थ है पुनः मिलना, जिससे अपशिष्ट पदार्थों का पुनर्नवीकरण होता है। इनसे कच्चा माल निकालकर पुनः प्रक्रम किया जाता है या अपशिष्ट को कैलोरी सामग्री बिजली में परिवर्तित की जा सकती है। अधिकतर विकसित देशों में पुनर्चक्रण का लोकप्रिय अर्थ व्यापक संग्रह व रोजना अपशिष्ट पदार्थों का पुनः प्रयोग करने को संदर्भित है।
पुनर्नवीनीकरण के लिए सबसे आम उपभोक्ता उत्पादों में एल्युमिनियम पेय के डिब्बे, इस्पात, भोजन और एमरोसोल के डिब्बे, प्लास्टिक व कांच की बोतलें, गत्ते के डिब्बे, प्लास्टिक का सामान, पत्रिकाएँ आदि हैं। प्राकृतिक जैविक अपशिष्ट पदार्थ जैसे-पौधे की सामग्री, बचा हुआ भोजन, ऊन, कागज आदि का प्रयोग कम्पोट खाद, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद बनाने में किया जा सकता है, साथ ही इस प्रक्रिया से गैस उत्पादन कर विद्युत बनाई जा सकती है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here