अलैंगिक जनन की मुख्य विशेषता क्या है ?
उत्तर ⇒ अलैंगिक जनन की मुख्य विशेषता है –
अलैंगिक जनन से पैदा होनेवाली संतानें आनुवंशिक गुणों में ठीक जनकों की तरह होती हैं, क्योंकि इसमें युग्मकों का संगलन नहीं होता है । इसमें निषेचन की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि युग्मकों का संगलन (fusion) नहीं होता ।