आत्म छवि पर कुहन के विचारों का उल्लेख कीजिए।
आत्म छवि पर कुहन के विचारों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर— आत्म वि पर कुहन के विचार–कुहन (1960) ने बीस वक्तव्य परीक्षण का उपयोग करके आत्म छवि की जाँच की। इसके लिए इन्होंने लोगों से 20 विभिन्न तरीकों से “मैं कौन हूँ” प्रश्न का उत्तर देने के लिए कहा। इन्होंने पाया कि प्राप्त प्रतिक्रियाओं को दो बड़े समूहों में विभाजित किया जा सकता है। पहला सामाजिक भूमिकाओं में जैसेबेटा, शिक्षक, मित्र के रूप में स्वयं को बताना तथा दूसरा भावनात्मक या आन्तरिक रूप से बताना जैसे–अधीर, विनोदी आदि ।
“मैं कौन हूँ” प्रश्न के उत्तर में प्राप्त प्रतिक्रियाओं को निम्नलिखित चार प्रकारों में रख सकते हैं—
(1) शारीरिक विवरण – इसके अन्तर्गत प्रश्न का उत्तर मैं लम्बा हूँ, मेरी आँखें नीली हैं आदि रूपों में प्राप्त होता है। –
(2) सामाजिक भूमिकाएँ – मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है अतः हम समाज में रहकर जिस भूमिका का निर्वाह करते हैं उसी के अनुसार व्यक्ति का व्यवहार आकार लेता है जैसे छात्र के रूप में भूमिका, पत्नी या गृहिणी के रूप में भूमिका आदि ।
(3) वैयक्तिक गुण – ये हमारे आत्म विवरण का तीसरा आयाम है जैसे मैं उदार हूँ, मैं सुन्दर हूँ, मैं ईमानदार हूँ आदि ।
(4) अस्तित्व विवरण – मैं एक इन्सान हूँ, मैं एक आध्यात्मिक मानव हूँ, मैं इस ब्रह्माण्ड का बालक हूँ आदि के रूप में अस्तित्व का विवरण प्रस्तुत होता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here