Q & A आपके अनुसार उत्कृष्ट गैसों को अलग समूहों में क्यों रखा गया ? July 4, 2022164 Views 0 Comments आपके अनुसार उत्कृष्ट गैसों को अलग समूहों में क्यों रखा गया ? उत्तर⇒ चूँकि ये गैसें मेंडलीफ आवर्त सारणी के बनने के काफी बाद पाया गया, जिसे सारणी में खाली जगहों में रखा गया। सभी गैसें अभिक्रियाशील थे, अतः उन्हें एक अलग समूह में रखना उचित था।