उपनिवेश किसे कहते हैं ?
उत्तर :- जब कोई शक्तिशाली राष्ट्र, अपने से कमजोर राष्ट्र के ऊपर कब्जा कर लेता है और उसका आर्थिक एवं राजनीतिक शोषण प्रारंभ कर देता है। उसके द्वारा कब्जे में लिए गए देश को ही उपनिवेश कहते हैं। भारत भी 15 अगस्त, 1947 से पूर्व ब्रिटेन का एक उपनिवेश था।