एकतरफा अनुबंध व्यवस्था क्या थी ?
एकतरफा अनुबंध व्यवस्था क्या थी ?
उत्तर ⇒ वियतनामी मजदूरों से बागानों में ‘एकतरफा अनुबंध व्यवस्था’ के अंतर्गत काम करवाया जाता था। इस व्यवस्था में मजदूरों को एकरारनामा के अंतर्गत जो बागान मालिकों और मजदूरों के बीच होता था, काम करना पड़ता था। इस व्यवस्था में मजदूरों को कोई अधिकार नहीं था, जबकि मालिक को असीमित अधिकार प्राप्त होते थे।