ओजोन परत के विघटन एवं इसको रोकने के प्रयास लिखिए।
ओजोन परत के विघटन एवं इसको रोकने के प्रयास लिखिए।
उत्तर— ओजोन परत के विघटन के कारण (Causes of Ozonlayer deplition)—ओजोन परत में छीजन या रिक्तता का प्रमुख कारण क्लोरोफ्लोकार्बन (CFC) नामक गैस है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से एयरकण्डीशनरों (वातानुकूलन यंत्रों), अग्निशामकों, शीतगृहों तथा संयोजित फेनिल उत्पादनों व विलायकों आदि में किया जाता है। इन उपकरणों व संयंत्रों से CFC निकलकर वायुमण्डल में फैल जाती है और अंत में ओजोन परत को हानि पहुँचाती है। 1986 में तीन अमेरिकी एजेन्सियों द्वारा यह संकेत भी दिए गए हैं कि कई रासायनिक पदार्थों जैसे हेलोन-1301, मिथैन, क्लौरोफॉर्म, F.C- 133 ऐरोसोल फोम, C.E.F. 11 (रेफ्रीजेरटर) C.E.F. 12 (एयर कण्डीशनर) आदि द्वारा भी ओजोन को क्षति होती है। उपयुक्त विवरण से एक बात स्पष्ट रूप से उभरती है कि ओजोन कवच में तनुता के लिए विश्व के विकासशील देश ही अधिक जिम्मेदार हैं क्योंकि CFC तथा अन्य संबंधित रसायनों उपभोग प्रायः इन्हीं देशों में होता है।
ओजोन परत के विधान को रोकने के उपाय ओजोन परत के विघटन को रोकने के लिए निम्न उपाय काम में लिये जा सकते हैं—
(1) ओजोन परत को क्षति पहुँचाने वाले रसायनों के उपयोग में क्रमिक रूप से कमी करना।
(2) ओजोन परत को क्षति पहुँचाने वाले रसायनों के विकल्पों की खोज, उत्पादन व उपयोग करना ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here