ओला वृष्टि क्या है? इसके आर्थिक दुष्परिणाम बताएँ।
ओला वृष्टि क्या है? इसके आर्थिक दुष्परिणाम बताएँ।
उत्तर – जब संघनन की क्रिया हिमांक से नीचे सम्पन्न होती है तब वाष्प हिमकणों के रूप में मटर के आकार से लेकर बड़े-बड़े गेंद के आकार में नीचे गिरता है। इसे ही ओला-वृष्टि कहते हैं। इससे फसलों एवं पशुधन की भारी क्षति होती है। खड़ी फसलों के अलावे । खेत-खलिहान में रखी फसल की भी हानि होती है।