किशोरावस्था से आप क्या समझते हैं ? परिभाषित कीजिए
किशोरावस्था से आप क्या समझते हैं ? परिभाषित कीजिए
प्रश्न 2. किशोरावस्था से आप क्या समझते हैं ? परिभाषित कीजिए
उत्तर– किशोरावस्था- ‘किशोरावस्था’ शब्द का जन्म लैटिन भाषा के ‘एडोलसेन्स’ ( Adolescence ) शब्द से हुआ है, जिसका अर्थ है ‘वृद्धि’ या ‘परिपक्वता’ । सामान्यतः इस काल की आयु 12 से 18 वर्ष तक मानी गई है, लेकिन यह पूर्णरूप से लिंग, जलवायु प्रजाति और व्यक्ति के स्वास्थ्य पर निर्भर करती है । किशोरावस्था शारीरिक परिपक्वता की अवस्था मानी जाती है। इस अवस्था में हड्डियों में दृढ़ता आती है तथा अंत्यधिक भूख का अनुभव होता है । इस अवस्था में बालकों में तीव्र सामाजिक, शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक परिवर्तन होते हैं ।
स्टेनले हॉल ने किशोरावस्था को तनाव, दबाव और संघर्ष की अवस्था कहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि इस काल में व्यक्तित्व का नया जन्म होता है।
कुल्हन ने बताया कि किशोरावस्था, बाल्यकाल तथा प्रौढ़ावस्था के मध्य, अत्यधिक परिवर्तन का संक्रमण काल है।
क्रो एवं क्रो के अनुसार, किशोर ही वर्तमान की शक्ति व भावी आशा को प्रस्तुत करता है।”
ब्लेयर, जोन्स और सिम्पसन (Blair, Jones and Simpson) के मतानुसार, किशोरावस्था प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में वह काल है, जो बाल्यावस्था के अन्त में आरम्भ होता है और प्रौढ़ावस्था के आरम्भ में समाप्त हो जाता है।”
संयुक्त राष्ट्र (UNO) के अनुसार, “वे लोग जो 10 से 19 वर्ष की आयु के बीच हैं, वे किशोरावस्था में आते हैं।