केजरीवाल का समर्थन करना बिहारियों का अपमान, मंगल पांडे ने तेजस्वी को दिल्ली चुनाव पर लपेटा

केजरीवाल का समर्थन करना बिहारियों का अपमान, मंगल पांडे ने तेजस्वी को दिल्ली चुनाव पर लपेटा

दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणभेड़ी बज चुकी है और सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली चुनाव को लेकर सर्द के मौसम में बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के युवराज तेजस्वी यादव पर बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बड़ा हमला किया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर बिहारियों के अपमान का आरोप लगाया है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर राजद बिहारियों का अपमान कर रहा है। जारी बयान में मंत्री ने कहा कि एक ओर अरविंद केजरीवाल बिहारियों को दिल्ली पर बोझ बताते हैं, वहीं दूसरी ओर रोहिग्यों व बंगलादेशी घुसपैठियों को वोट के लिए संरक्षित करते हैं। वैसी पार्टी को तेजस्वी यादव अपना समर्थन देकर बिहारियों का विरोध करने वालों की मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहारियों के अपमान और राष्ट्रविरोधी तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले केजरीवाल पर राजद को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2003 में घुसपैठियों को पकड़ने व बाहर निकलने के लिए बांग्लादेशी सेल का गठन किया था। कुछ साल तक इसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखा था। मगर केजरीवाल ने इस सेल को निष्क्रिय कर दिया। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बहुतायत में अवैध रूप से बसे रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण 30 से 35 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम पर उनका असर रहता है। दिल्ली में केजरीवाल के जरिए घुसपैठियों का समर्थन कर राजद बिहार के सीमांचल में तुष्टीकरण की अपनी राजनीति को बल देना चाहता है। लेकिन जनता सबकुछ समझ रही है।

मंगल पांडे ने कहा कि दिल्ली में बसे बिहारी मतदाताओं को केजरीवाल सहित विपक्षी गठबंधन के दलों को पूरी एकजुटता से मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। बिहार में भी राजद को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *