BR SST केन्द्र तथा राज्य सरकारों के बीच आपसी टकराव से लोकतंत्र कैसे प्रभावित होता है ? July 27, 2022237 Views 0 Comments केन्द्र तथा राज्य सरकारों के बीच आपसी टकराव से लोकतंत्र कैसे प्रभावित होता है ? उत्तर- इससे राष्ट्रीय विकास में अवरोध उत्पन्न होता है और जन कल्याण में बाधा पहुँचती है।