BR SST क्रेडिट कार्ड क्या है ? July 27, 2022201 Views 0 Comments क्रेडिट कार्ड क्या है ? उत्तर :- क्रेडिट कार्ड भी प्लास्टिक मुद्रा का एक रूप है। इसके माध्यम से कार्डधारक अतिरिक्त मुद्रा का भी निष्कासन अल्प अवधि के लिए कुछ शर्तों के साथ कर सकता है। जैसे—वीसा कार्ड, मास्टर कार्ड इत्यादि इसके उदाहरण हैं।