क्षारकों/क्षारों के रासायनिक गुण संक्षेप में लिखिए।
क्षारकों/क्षारों के रासायनिक गुण संक्षेप में लिखिए।
उत्तर⇒ क्षारकों/क्षारों के महत्त्वपूर्ण रासायनिक गुण निम्न हैं
(a) धातुओं से क्रिया—–क्षार कुछ धातुओं से क्रिया कर H गैस उत्पन्न करते हैं।
Zn + 2NaOH → Na2O + H 2 (g)
सोडियम जकेट
2AI+ 2NaH+ 2H2O → 2NaAlO2+3H
सोडियम अलुमिनेट
(b) वायु से क्रिया- कुछ क्षार वायु में उपस्थित CO2 से क्रिया करते हैं।
2NaOH + CO2 → Na2CO3
2KOH + CO2 → K2CO3
(c) अम्लों से क्रिया – क्षारक/क्षार अम्लों से क्रिया कर लवण तैयार करते हैं।
NaOH + HCl → NaCl + H2o
Fe (OH)2+2HCl → FeCl2 + 2H2O
Ca (OH)2+2HCl → CeCl2 + 2H2O
(d) लवणों से क्रिया – तांबा, लोहा, जिंक आदि के लवण क्षारों/क्षारकों से क्रिया करते हैं और अघुलनशील धात्विक हाइड्रॉक्साइड तैयार करते हैं।
ZnSO4 + 2NaOH → Na2SO4 + Zn (OH)2 ↓
CuSO4+2NH4OH → (NH4)2SO4 + Cu (OH)2 ↓
FeCl3 + 3NaOH → 3NaCl + Fe (OH)3 ↓