खुशखबरी! पारा मेडिकल के 10 हजार पदों पर होगी बहाली, आवेदन की अंतिम तारीख क्या है

खुशखबरी! पारा मेडिकल के 10 हजार पदों पर होगी बहाली, आवेदन की अंतिम तारीख क्या है

बिहार तकनीकी सेवा चयन आयोग ने लैब तकनीशियन के 2969 पद, शल्यकक्ष सहायक के 1683 पद, ईसीजी तकनीशियन के 242 पद और एक्सरे तकनीशियन के 1240 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी सहित लगभग दस हजार पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि एक अप्रैल तक है। विज्ञापन जारी होने पर राज्य के हजारों प्रशिक्षित पारा मेडिकल छात्रों में खुशी है।

पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष भारत भूषण, डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अरविंद चौधरी और बैचलर पारामेडिकल छात्र संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश ने विज्ञापन प्रकाशित होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का आभार जताया है।

बताया कि पारा मेडिकल के सभी पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर ली जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए 75 अंक और अनुभव के लिए पांच अंक प्रतिवर्ष अधिकतम 25 अंक रखा गया है। संघ ने सरकार से जल्द से जल्द स्टाफ नर्स के 780, ड्रेसर के 3326 पद, फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर नियुक्ति के लिए शीघ्र विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग की।

नवंबर में नियुक्ति की हुई थी घोषणा

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा बिहार विधानसभा सत्र के दौरान पैरामेडिकल के विभिन्न पौधों पर शीघ्र नियुक्ति की घोषणा की थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग पदों पर विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा था। तकनीकी सेवा आयोग में लगातार 2 महीने तक प्रस्ताव के लंबित रहने और विज्ञापन प्रकाशित होने में देरी से पैरामेडिकल छात्रों में नाराजगी थी।

पारा मेडिकल और फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विज्ञापन प्रकाशित नहीं होने की स्थिति में आगामी 10 मार्च को विधानसभा घेराव की भी तैयारी की गई थी। इसके पहले ही तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर बधाई दी

मंगलवार को पैरामेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार थे बैचलर पारा मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा विज्ञापन प्रकाशित करने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *