गरीबी गरीबी को जन्म देती है। कैसे ?
उत्तर :- गरीब इसलिए गरीब है कि इनमें गरीबी के कारण उनकी आय कम होती है। अशिक्षा और अज्ञानता के कारण बच्चों की पैदाईश (जन्म) अधिक होती है, फलतः उनकी अगली पीढ़ी अधिक गरीब हो जाती है। गरीबी का कुचक्र अनवरत चलता रहता है। इसका अर्थ है कि गरीबी ही गरीबी को जन्म देती है।
![](https://i0.wp.com/jaankarirakho.in/wp-content/uploads/2022/07/5a666e84-3940-412d-94a7-90c1d124408e-1.jpg?resize=800%2C256&ssl=1)