Q & A गर्भ निरोधक गोलियों के बारे में बताएँ। July 9, 2022157 Views 0 Comments गर्भ निरोधक गोलियों के बारे में बताएँ। उत्तर ⇒ परिवार नियोजन के कई उपायों में गर्भ निरोधक गोलियाँ भी एक उपाय है। इनमें कृत्रिम प्रोजेस्टेरॉन तथा एस्ट्रोजन डाला जाता है। यह ESH एवं LH के स्राव पर प्रतिबंध लगा देता है। जिसके कारण अंडोत्सर्ग की क्रिया नहीं होती है।