गुजरात के हजीरा गैस पाइप लाइन का क्या आर्थिक महत्त्व है ?
गुजरात के हजीरा गैस पाइप लाइन का क्या आर्थिक महत्त्व है ?
उत्तर ⇒ गुजरात में हजीरा से शुरू होने वाली गैस पाइप लाइन, मध्यप्रदेश में विजापुर होकर उत्तरप्रदेश के जगदीशपुर तक जाती है। इसे हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुरअथवा एच०बी०जे० गैस पाइप लाइन के नाम से शाखाएँ राजस्थान कोटा तक फैली हुई हैं। इसके माध्यम से वहाँ विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में गैसें पहुँचाई जाती है, इस प्रकार इन क्षेत्रों के आर्थिक विकास में इसका एक महत्त्वपूर्ण स्थान है।