चिपको आन्दोलन क्यों और कहाँ हुआ?
चिपको आन्दोलन क्यों और कहाँ हुआ?
उत्तर- चिपको आन्दोलन 1970 के दशक में वर्तमान उत्तराखण्ड राज्य में प्रारम्भ हुआ। इस आन्दोलन के प्रणेता सुन्दर लाल बहुगुणा हैं। यह पर्यावरण रक्षा के लिए किया गया आन्दोलन था। जंगलों में व्यावसायिक आधार पर, वृक्षों की कटाई का विरोध में यह आन्दोलन किया गया। गाँववाले विशेषकर महिलाओं ने वृक्षों से चिपककर पेड़ों की रक्षा की।