जय बापू- जय भीम- जय संविधान सम्मेलन, पश्चिम चंपारण से आगाज, कांग्रेस का बड़ा ऐलान

जय बापू- जय भीम- जय संविधान सम्मेलन, पश्चिम चंपारण से आगाज, कांग्रेस का बड़ा ऐलान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एकदिवसीय दौरा खत्म होने के बाद बिहार कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने बिहार में जय बापू- जय भीम- जय संविधान सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। फरवरी के दूसरे सप्ताह से इस सम्मेलन की शुरुआत चम्पारण से होगी। इसमें केंद्रीय नेताओं को भी बुलाया जाएगा। रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी।

इधर बिहार में जातीय सर्वे रिपोर्ट पर राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार जातीय सर्वे की रिपोर्ट पर अमल नहीं कर पा रही है। आरक्षण का दायरा नहीं बढ़ाया गया और न हीं उसे नौवी अनुसूची में शामिल कराया गया। 95 लाख गरीबों को भी दो-दो लाख नहीं दिए गए। नीतीश सरकार भाजपा के दबाव में काम कर रही है।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के साथ मिलकर बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचार को हराने का आह्वान किया था। बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है।

राहुल ने पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि संविधान की रक्षा सिर्फ कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता कर सकता है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान वाली विचारधारा है और दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस की विचारधारा नफरत व हिंसा की विचारधारा है।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *