जल विद्युत उत्पादन के कौन-कौन से मुख्य कारक हैं ?
जल विद्युत उत्पादन के कौन-कौन से मुख्य कारक हैं ?
उत्तर ⇒ जल-विद्युत उत्पादन के प्रमुख कारक निम्न हैं –
(i) लगातार बहती हुई जल धारा,
(ii) नदी मार्ग में तीब्र ढाल,
(iii) जल की धारा में तेज गति
(iv) प्राकतिक जल प्रपात,
(v) सघन औद्योगिक एवं व्यापारिक केंद्र,
(vi) पर्याप्त पँजी निवेश,
(vii) परिवहन के साधन,
(viii) प्राविधिक ज्ञान एवं अमर ऊर्जा स्रोतों का अभाव।।