Q & A जाइलम तथा फ्लोएम में पदार्थों के संवहन में दो अंतर लिखें। July 6, 2022159 Views 0 Comments जाइलम तथा फ्लोएम में पदार्थों के संवहन में दो अंतर लिखें।उत्तर ⇒ जाइलम फ्लोएम 1. इसकी कोशिकाएँ मृत होती हैं। 1. इसकी कोशिकाएँ जीवित होती हैं। 2. यह जल एवं घुलित खनिज लवण का स्थानांतरण करता है। 2. यह खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण करता है।