जिटेन में कॉर्न लॉ समाप्त करने का क्या कारण था ? इसके क्या परिणाम हुए ?
जिटेन में कॉर्न लॉ समाप्त करने का क्या कारण था ? इसके क्या परिणाम हुए ?
उत्तर ⇒ ब्रिटेन में कॉर्न लॉ द्वारा मक्का के आयात को प्रतिबंधित करवा दिया। फलतः इंगलैंड के कषि उत्पादों को ऊँची कीमत पर बेचकर भू-स्वामी लाभ कमाने लगे। दूसरी ओर अनाज की बढ़ी कीमतों से उद्योगपति और शहरों में रहनेवाले लोग त्रस्त हो गए। इन लोगों ने कॉर्न लॉ का जबर्दस्त विरोध किया और इससे वापस लेने की मांग की। सरकार को बाध्य होकर कॉर्न लॉ समाप्त करना पडा तथा खाद्यान्न के आयात की अनुमति देनी पड़ी।