ज्ञान और समझ (बोध) में क्या सम्बन्ध है ?
ज्ञान और समझ (बोध) में क्या सम्बन्ध है ?
उत्तर—ज्ञान व बोध (समझ) में सम्बन्ध — ज्ञान वह माध्यम है जिसमें किसी तथ्य, वस्तु एवं अवधारणा को उसी रूप में समझा जा सकता है जिस रूप में वह है इसका आशय ‘जानने’ से है। समझ या बोध प्राप्त ज्ञान की प्रति लचीले ढंग से प्रदर्शन करने की योग्यता है। जब मनुष्य किसी वस्तु या विचार को बोध, अनुभूति, तर्क एवं अनुभव के आधार पर स्वीकार कर लेता है तभी ज्ञान का सृजन होता है।
दूसरे शब्दों में ज्ञान का अर्थ उन सूचनाओं का संग्रह है जो किसी वस्तु, परिस्थिति व अनुभवों की समझ को विकसित करने में सहायक होते हैं अर्थात् ज्ञान अनुभवों की समझ पर आधारित सूचनाएँ हैं।
ज्ञान और समझ का पारस्परिक सहसम्बन्ध है, ज्ञान के आधार पर ही समझ व सूझ का विकास होता है। ज्ञान प्राप्त करने की अनेक प्रविधियों जैसे मस्तिष्क उत्प्लावन, वाद-विवाद, समस्या समाधान इत्यादि के माध्यम से पाठ्य-वस्तु सम्बन्धी ज्ञान एवं व्यावहारिक ज्ञान की समझ उत्पन्न होती है तथा विद्यार्थी अपने दैनिक व व्यावहारिक जीवन में इस समझ व सूझ का उपयोग अपने प्राप्त किए गए ज्ञान के आधार पर सतत् रूप से व्यवहार में लाते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here