BR SST तीसरा संसार अथवा दक्षिण किसे संबोधित किया जाता है ? July 27, 2022160 Views 0 Comments तीसरा संसार अथवा दक्षिण किसे संबोधित किया जाता है ? उत्तर :- वे अर्थव्यवस्थाएँ जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें तीसरा संसार अथवा दक्षिण या विकासशील अर्थव्यवस्था कहते हैं। जैसे—भारत, बांग्लादेश, नेपाल इत्यादि।