देखते हैं तुम कैसे नहीं काम करते हो.., बीजेपी विधायक पर DEO को धमकाने का आरोप; DM से शिकायत

देखते हैं तुम कैसे नहीं काम करते हो.., बीजेपी विधायक पर DEO को धमकाने का आरोप; DM से शिकायत

बिहार में बीजेपी के एक विधायक पर DEO को धमकाने का आरोप लगा है। मुजफ्फरपुर जिले में डीईओ अजय कुमार सिंह ने पारू विधायक से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि विधायक बुधवार को समर्थकों के साथ दामुचक रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे और नियम विरुद्ध काम करने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर उठवा लेने की धमकी दी और गाली-गलौज की। डीईओ ने डीएम, निदेशक और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर घटना से अवगत कराया है।

पत्र में कहा है कि सुबह साढ़े नौ बजे पारू के विधायक अशोक कुमार सिंह समर्थकों के साथ आए और कहा कि उनके 8-10 लोगों ने बिना कार्यादेश ही विद्यालयों में मरम्मत एवं निर्माण कार्य कराया है। उन्हें कार्यादेश निर्गत करने के साथ शीघ्र भुगतान करवा दें। डीईओ ने इसे अवैध बताते हुए ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद विधायक बिफर गए और करीब पांच मिनट तक गाली-गलौज की। जाते-जाते धमकी दे गए कि देखते हैं तुम कैसे नहीं काम करते हो।

विधायक ने दी सफाई

हालांकि, इन आरोपों पर पारू विधायक अशोक सिंह ने भी अपनी बात रखी है। विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ लड़कों का स्कूल में किए काम का भुगतान रुका हुआ है। उन्हें दौड़ाया जा रहा था। इसी संबंध में डीईओ के यहां गए थे। कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *