ध्वनि प्रदूषण से होने वाले विभिन्न रोग कौन-से हैं ?

ध्वनि प्रदूषण से होने वाले विभिन्न रोग कौन-से हैं ? 

उत्तर—  ध्वनि प्रदूषण से होने वाले रोग (Disease caused by Noise Pollution) — शोर मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। ध्वनि प्रदूषण के कारण होने वाले प्रमुख रोग निम्न हैं—

(1) मानसिक रोग (Mental Diasease) – शोर प्रदूषण अनेक मानसिक रोगों का कारण भी है, क्योंकि इससे हमारे तन्त्रिका तन्त्र पर बुरा प्रभाव पड़ता है। शोर से हाइपरटेंशन हो सकता है, जिससे मस्तिष्क रोग, अनिद्रा, कुण्ठा आदि हो सकते हैं। इससे स्वभाव में चिड़चिड़ापन आदि भी देखा जाता है। उदाहरण मुम्बई के सांताक्रूज उपगर के निवासियों में ऊँचा सुनना, याद्दाश्त में कमी, चिड़चिड़ापन आदि लक्षण देखे जा सकते हैं ।
(2) गर्भस्थ शिशुओं पर प्रभाव (Effects on Foetus ) – ध्वनि प्रदूषण गर्भस्थ शिशुओं और गर्भवती स्त्रियों को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। इससे गर्भस्थ शारीरिक रूप से विकृत या मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकते हैं और यहाँ तक कि उनकी मृत्यु भी हो सकती
(3) बुढ़ापा (Ageing) — ऑस्ट्रिया के ध्वनि वैज्ञानिक डॉ. ग्रिफिथ ने यह स्पष्ट किया है कि अत्यधिक शोर में रहने वाले लोग जल्दी बूढ़े हो जाते हैं। उनके चेहरे पर जल्दी झुर्रियाँ उभर आती हैं और वे जल्दी थकान अनुभव करते हैं ।
(4) शारीरिक प्रभाव (Physical Effects) – शोर प्रदूषण अनेक शारीरिक रोगों का कारण बनता है। अत्यधिक शोर कानों को तो प्रभावित करता ही है इससे उच्च रक्तचाप और हृदय सम्बन्धी रोग भी हो जाते हैं। तेज ध्वनि के कारण रक्त रक्तवाहिकाओं पर दबाव डालने लगता है। इससे रक्त में कार्टिसोन तथा कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ जाता है। जिससे रक्तचाप में बढ़ोतरी हो जाती है । हृदय की धड़कन तेज हो जाती है और हृदय रोगों की संभावना बढ़ जाती है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *