नीतीश की जीविका में दीदी ने लगाई सेंध, लाखों की फर्जी लूट की साजिश रची; कैश के साथ गिरफ्तार
नीतीश की जीविका में दीदी ने लगाई सेंध, लाखों की फर्जी लूट की साजिश रची; कैश के साथ गिरफ्तार
बिहार में जीविका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सीएम को जीविका की दीदियों पर पूरा भरोसा है। रोजगार और समाज कल्याण की कई योजनाओं को सरकार जीविका दीदियों के सहयोग से जमीन पर उतार कर सपनों को साकार कर रही हैं। लेकिन यह खबर एक जीविका दीदी के उस चेहरे की है जिसमें वह समाज के लाखों के फर्जी लूट की साजिश रचती हुई दिख रही है। मामला अररिया के फारबिस थाना इलाके का है।
अररिया के फारबिसगंज थाना पुलिस ने शहर के अस्पताल रोड़ स्थित फुलबड़िया हाट के समीप बीते 11 फरवरी की अपराह्न चार बजे जीविका दीदी के साथ 2.15 लाख रुपये की हुई की लूट की घटना का उदभेदन कर लिया है। एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने छीनी गई 2.15 लाख में से 1.69 लाख रुपये नगद सहित घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में खुद वह जीविका दीदी और उसका भांजा शामिल हैं जिसने कांड की शिकायत दर्ज कराया था। घटना में प्रयुक्त दो बाइक, तीन मोबाइल सहित अन्य सामानों को भी बरामद कर लिया गया है।
इस संबंध में शनिवार को फारबिसगंज थाना कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता को एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में जीविका दीदी सह वादनी कंचन कुमारी एवं घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधी विजय कुमार मेहता की मिलीभगत है। दोनों की मिलीभगत से ही घटना को अंजाम दिया गया। दोनों के बीच आपस में मामी-भांजा का रिश्ता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार मेहता (32 वर्ष) जोगबनी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव के वार्ड संख्या 7 निवासी रमेश मेहता का पुत्र है। जबकि गिरफ्तार महिला व जीविका दीदी सह वादिनी का नाम कंचन भारती (27 वर्ष) है। वह फारबिसगंज प्रखंड के टेढ़ी मुसहरी पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी सहदेव मेहता की पत्नी है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस को यह सफलता पड़ोसी जिले सुपौल के छातापुर, प्रतापगंज, करजाईन बाजार आदि स्थानों लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हासिल हुई। दो लाख 15 हजार में से 1 लाख 69 हजार बरामद किए गये हैं जबकि शेष राशि इनके द्वारा खर्च कर ली गई है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने वादिनी का पर्स, मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक्सट्रीम बाइक जिसका नंबर बीआर 38 वाई/ 6697, हेलमेट,अपराधी का मोबाइल, घटना के वक्त पहने आरोपी के पैंट, शर्ट, जूता सहित एक अन्य बाइक जो घटना के वक्त रैकी कर रहा था, को जब्त कर लिया हैं। छापेमारी टीम में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के अलावे थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण,पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदनी सिन्हा, प्रीति कुमारी, अमरेन्द्र कुमार सिंह, राजा बाबू पासवान,अमित राज,सोनी कुमारी, संजीव कुमार शामिल थे।
Source – Hindustan