पटना जंक्शन पर ओखा-गुवाहाटी का इंजन फेल, यात्री परेशान, एसी और पानी की भी समस्या

पटना जंक्शन पर ओखा-गुवाहाटी का इंजन फेल, यात्री परेशान, एसी और पानी की भी समस्या

अहम खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां गुवाहाटी जाने वाली एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। खबर लिखे जाने तक (करीब एक घंटे से ज्यादा) यह ट्रेन पटना जंक्शन पर खड़ी रही और इससे सफर करने वाले यात्री परेशान रहे। यह ट्रेन पटना रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर घंटे भर से ज्यादा तक रुकी रही। काफी इंतजार के बाद पैसेंजर बोगियों से निकलकर प्लेटफॉर्म आ गए तो हलचल सी स्थिति बन गई।

बताया जाता है कि ट्रेन के इंजन में पहले से ही खराबी थी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्येशन पार करे के बाद से ट्रेन के इंजन में खराबी आने लगी थी। लेकिन ड्राइवर ने जैसे तैसे इसे पटना जंक्शन तक पहुंचा दिया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में एसी भी खराब है और पानी की किल्लत है। पानी नहीं मिलने से यात्री और भी परेशान हो गए।

Source – Hindustan

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *