पटरियों के बीच दूरी के अनुसार रेलमार्गों को किस प्रकार बाँटा गया है ?

पटरियों के बीच दूरी के अनुसार रेलमार्गों को किस प्रकार बाँटा गया है ?

उत्तर ⇒ पटरियों के बीच दूरी के अनुसार इस समय भारत में तीन प्रकार के रेलमार्ग हैं –
(i) बड़ी लाइने या ब्राडगेज-74% रेल लाइने इसी प्रकार की हैं।
(ii) छोटी लाइने या स्मालगेज—21% रेल लाइने इसी प्रकार की हैं।
(iii) संकरी लाइने–5% लाइने इस प्रकार की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *