पाठ्यक्रम के अर्थ को परिभाषित कीजिये।
पाठ्यक्रम के अर्थ को परिभाषित कीजिये।
उत्तर – पाठ्यक्रम का अर्थ समझने के लिये हम इसके शाब्दिक, संकुचित एवं व्यापक अर्थ को स्पष्ट करेंगे । पाठ्यक्रम का शाब्दिक अर्थ—पाठ्यक्रम शब्द लैटिन भाषा के शब्द Curriculum का हिन्दी रूपान्तर है, जिसका अर्थ है ‘दौड़ का मैदान’ । शिक्षा अगर दौड़ है तो पाठ्यक्रम दौड़ के मैदान के समान है। पाठ्यक्रम का संकुचित अर्थ—संकुचित अर्थ में पाठ्यक्रम का तात्पर्य अध्ययन के कोर्स से है, जिसमें केवल कुछ विषयों के तथ्यों की सीमाएँ निश्चित होती हैं ।
पाठ्यक्रम का व्यापक अर्थ— व्यापक अर्थ में पाठ्यक्रम का आशय छात्रों के लिये आयोजित उन सभी अनुभवों तथा क्रियाओं से है जो उनके और समाज के सर्वांगीण विकास के लिये सहायक है। मुनरो के अनुसार, “पाठ्यक्रम में वे समस्त शैक्षिक अनुभव सम्मिलित होते हैं जो शिक्षा के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये किये जाते हैं। “
फ्रोबेल के अनुसार, “पाठ्यक्रम को मानव जाति के सम्पूर्ण ज्ञान तथा अनुभवों का सार समझना चाहिये।”
माध्यमिक शिक्षा आयोग के अनुसार, “पाठ्यक्रम का अर्थ रूढ़िवादी ढंग से पढ़ाये जाने वाले बौद्धिक विषयों से नहीं है, परन्तु उसके अन्दर वे सभी क्रियाकलाप आ जाते हैं, जो बालकों को कक्षा के बाहर तथा भीतर प्राप्त होते हैं। “
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here