पूर्वाग्रह को आप कैसे कम करोगे?

पूर्वाग्रह को आप कैसे कम करोगे?

उत्तर— पूर्वाग्रह की कम करने के उपाय विभिन्न व्यक्तियों, समूहों एवं समाज को उचित रूप देने के लिए उनमें परस्पर व्याप्त पूर्वाग्रहों को दूर करना बहुत आवश्यक है। यह मुश्किल कार्य है लेकिन असम्भव नहीं है। पूर्वाग्रहों को कम करने के लिए निम्न उपाय किए जा सकते हैं—
(1) यदि किन्हीं दो समूहों में आपस में पूर्वाग्रह है तो उसे कम करने के लिए उसके समक्ष उभयनिष्ठ (कॉमन) लक्ष्यों को प्राप्त करने की समस्या पैदा करके उनके मध्य पारस्परिक सहयोग को पोषित किया जा सकता है एवं पूर्वाग्रहों को कम किया जा सकता है।
(2) कई वर्गों जातियों एवं धर्मों के वरिष्ठ और सम्मानित व्यक्तियों की समितियाँ बनाकर भी पूर्वाग्रह को कम किया जा सकता है एवं आपसी सौहार्द को बढ़ाया जा सकता है। इसलिए नागरिक समितियाँ पूर्वाग्रह के प्रभाव को कम करने में सहायक होती हैं।
(3) यदि शैक्षिक कार्यक्रमों में सद्भाव एवं सामंजस्य बढ़ाने वाली बातें जोड़कर आपसी भाईचारा, मानवता तथा सौहार्द का वातावरण बनाया जाए तो पूर्वाग्रह को कम किया जा सकता है। हम कह सकते हैं कि पूर्वाग्रह को कम करने में शिक्षा की विशिष्ट भूमिका होती है।
(4) कई समूहों एवं कई वर्गों के मध्य व्याप्त पूर्वाग्रहों को कम करने का एक उत्तम उपाय अन्तर्समूह सम्पर्क है। लोग आपस में सम्पर्क में आकर ही एक-दूसरे को ठीक तरह से समझ सकते हैं एवं आपसी गलत फहमियाँ भी दूर कर सकते हैं।
(5) हर एक व्यक्ति किसी समूह का सदस्य होता है उस समूह के प्रति उसकी कुछ प्रत्यशाएँ भी जुड़ी होती हैं एवं दूसरे समूह के प्रति उसके कुछ पूर्वाग्रह होते हैं। यदि उस व्यक्ति के दूसरे समूह में अस्वाभाविक भूमिका में रख दिया जाए तो उससे असहमत होने पर भी वह उसके अनुरूप ही व्यवहार करेगा जिससे उसका आपसी पूर्वाग्रह कम होगा।
(6) किसी समूह के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले व्यक्ति को यदि उस समूह का सदस्य बना देंगे तो भी उस व्यक्ति के पूर्वाग्रहों में कुछ कमी आएगी।
(7) कई प्रकार के जातीय, साम्प्रदायिक, धार्मिक भेदभाव पर सरकार द्वारा कानूनी प्रतिबन्ध लगाकर उन्हें रोका जा सकता है। समय-समय पर सरकार इसके लिए नियम भी बनाती है।
(8) वर्तमान समय में मीडिया का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। अतः विभिन्न संचार साधनों के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाली बातों, विचारों एवं घटनाओं का प्रसारण करके पूर्वाग्रह को कम कर सकते हैं।
(9) जातिहीन एवं वर्गहीन समाज की स्थापना के द्वारा पूर्वग्रह को कम किया जा सकता है।
(10) समाज के सभी सदस्यों की प्रगति बराबर होनी चाहिए।
(11) वर्ण-व्यवस्था में पुनः सुधार करने की योजना बनाई जाए।
(12) अन्तर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित किया जाए इससे व्यक्ति एक दूसरे को संस्कृति से अवगत होंगे एवं उनमें आपसी प्रेम की भावना अधिक बढ़ेगी।
(13) आपस में एक-दूसरे की संस्कृतियों से परिचित होना चाहिए।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *