पृष्ठपोषण की उपयोगिता क्या है ?

पृष्ठपोषण की उपयोगिता क्या है ?

उत्तर – पृष्ठपोषण के लाभ (Benefits of Feedback ) — पृष्ठपोषण के बिना आंकलन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है। आंकलन में पृष्ठपोषण के लाभ का अध्ययन निम्नलिखित दो सन्दर्भों में किया गया है—
(1) छात्र के लिए लाभ एवं
(2) शिक्षक के लिए लाभ ।
( 1 ) छात्रों के लिए लाभ (Benefits for Students ) — छात्रों के लिए लाभ निम्नलिखित हैं—
(i) इसके माध्यम से छात्रों का विकास एवं उसके अधिगम को उचित दिशा प्रदान की जा सकती है ।
(ii) यह छात्रों में आत्मविश्वास, प्रेरणा एवं आत्म-सम्मान को बढ़ाने में सहायक होता है।
(iii) यह छात्रों को यथार्थवादी तरीके (Realistic Way) से अपने नैदानिक अभ्यास (Clinical Practice) को मूल्यांकित करने में सहायता प्रदान करता है।
(iv) इसके माध्यम से छात्र अपने अधिगम के प्रगति की तुलना अन्य छात्रों से कर सकता है।
(v) इसके माध्यम से छात्र अपने वर्तमान अभ्यास के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
(vi) इसके माध्यम से शिक्षक छात्रों को उनके प्रदर्शन के सुधार हेतु उचित सुझाव प्रदान कर सकता है।
( 2 ) शिक्षकों के लिए लाभ (Benefits for Teachers)शिक्षकों के लिए लाभ निम्नलिखित हैं—
(i) पृष्ठपोषण के माध्यम से शिक्षक आसानी से अधिगम लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है।
(ii) यह शिक्षकों में व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक (प्रोफेशनल) वृद्धि एवं विकास को बढ़ावा देता है।
(iii) शिक्षक पृष्ठपोषण के माध्यम से अपने सम्प्रेषण एवं अन्तर्वैयक्तिक कौशलों में वृद्धि कर सकते हैं ।
(iv) शिक्षक छात्रों द्वारा प्राप्त – पृष्ठपोषण के माध्यम से अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं ।
(v) छात्रों की भाँति यह शिक्षकों को प्रभावशाली तरीके से शिक्षण करने के लिए प्रेरित करता है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *