प्रकाश-अपघटन अभिक्रिया से क्या समझते हैं ?
प्रकाश-अपघटन अभिक्रिया से क्या समझते हैं ?
उत्तर ⇒ अपघटन अभिक्रिया : अपघटन या वियोजन वह अभिक्रिया है, जिसमें किसी यौगिक के बड़े अणु के टूटने से दो या दो से अधिक पदार्थ बनते हैं, जिनके गुण मूल यौगिक के गुण से बिल्कुल भिन्न होते हैं।
प्रकाश-ऊर्जा द्वारा अपघटन :
2AgCl(s) —सूर्य का प्रकाश → 2Ag(s) + Cl 2 (g)