प्रदूषण का वर्गीकरण प्रस्तुत कीजिए।

 प्रदूषण का वर्गीकरण प्रस्तुत कीजिए।

उत्तर— प्रदूषण (Pollution) – जब पर्यावरण के कोई घटक, वायु, जल, भूमि आदि अन्य किसी अनचाहे पदार्थों से मिलकर अपने भौतिक, रासायनिक व जैविक गुणों में परिवर्तन ले आते हैं और वह या तो उपायोग के काम के नहीं रहते या स्वास्थ्य को हानि पहुँचाते हैं तो वह प्रक्रिया और परिणाम दोनों ही ‘प्रदूषण’ (Pollution) कहलाते हैं।
प्रदूषण का वर्गीकरण (Classification of Pollution)– प्रदूषण को माध्यम, प्रदूषक, प्रभाव एवं स्थितियों के आधार पर अनेक वर्गों में विभाजित किया जा सकता है जैसे—
(1)मानवकृत प्रदूषण
(2) प्राकृतिक प्रदूषण
(3) अन्य प्रदूषण
इन्हें भी अनेक उपवर्गों में विभाजित किया जाता है, जैसे—
(1) मानवकृत प्रदूषण—
(i) जल प्रदूषण (Water Pollution)
(ii) ध्वनि प्रदूषण (Sound or noise Pollution )
(iii) तापीय प्रदूषण (Thermal Pollution)
(iv) रेडियो एक्टिव प्रदूषण (Radio active Pollution)
(v)वायु प्रदूषण (Air Pollution )
(vi) मृदा प्रदूषण (Soil or land Pollution )
(vii) तैलीय प्रदूषण ( Oil Pollution )
(2) प्राकृतिक प्रदूषण—
(i) धूल प्रदूषण (Dust Pollution )
(ii)  भू-जल प्रदूषण (Under Ground Water Pollution )
(iii) वायु प्रदूषण (Air Pollution) जंगल की आग आदि से।
(3) अन्य – जैसे—खनन कार्यों से युद्ध एवं विस्फोटक पदार्थों से, तेल कुओं में आग से, निर्माण कार्यों से, कृषि अपशिष्टों से, वाहनों से, घरेलू कार्यों से आदि । “
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *